विदेशों में खर्च सीमा 2 लाख डॉलर कर सकता है RBI

विदेशों में खर्च सीमा 2 लाख डॉलर कर सकता है RBI

नई दिल्ली : विदेश जाने वालों को अब एक साल में 2 लाख डॉलर खर्च करने की अनुमति मिल सकती है। मौजूदा सीमा 75,000 डॉलर है।

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने चालू खाते का घाटा कम करने तथा रुपये में उतार-चढ़ाव रोकने के लिये पिछले साल जुलाई-अगस्त में जो कदम उठाये थे, उन्हें वह वापस ले सकता है।’’ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बैंक बाह्य क्षेत्र के अपने आकलन के आधार पर इस साल सीमा बढ़ा सकता है।

चालू खाते के घाटे (सीएडी) पर अंकुश लगाने के लिये रिजर्व बैंक ने स्वीकृत चालू या पूंजी खाता लेनदेन के तहत या दोनों को मिलाकर बाहर ले जाने वाले धन की सीमा कम करके 75,000 डॉलर सालाना कर दी थी।

सीएडी 2012-13 में 88.2 अरब डॉलर पहुंच गया था जो जीडीपी का 4.8 प्रतिशत था। हालांकि 2013-14 में इसके कम होकर 32 अरब डॉलर या जीडीपी का 1.7 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है।

डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूत होकर 59 पर आ गया है जबकि अगस्त 2013 में यह 68.85 के स्तर तक नीचे चला गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 24, 2014, 21:56

comments powered by Disqus