भारत-पाक के वाणिज्य मंत्रियों की बैठक आज, मुख्य एजेंडे में होगा MFN

भारत-पाक के वाणिज्य मंत्रियों की बैठक आज, मुख्य एजेंडे में होगा MFN

नई दिल्ली : करीब 20 माह के अंतराल के बाद शनिवार को यहां होने वाली भारत और पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रियों की बैठक में जमीन मार्ग से व्यापार बढ़ाने तथा व्यापार में सबसे तरजीही देश (एमएफएन) का लंबे समय से अटका मुद्दा मुख्य एजेंडा होगा।

दोनों देशों के वाणिज्य सचिवों के बीच आज यहां संपन्न दो दिन की वार्ता में इस बैठक का शुरुआती एजेंडा पहले ही तय कर लिया गया है। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा व पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान के बीच बैठक होगी जिसमें व्यापार को सुगम करने की प्रक्रिया के और सामान्यीकरण पर विचार विमर्श होगा।’

एमएफएन पर खान पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान भारत को गैर पक्षपातपूर्ण पहुंच (एनडीए) का दर्जा देने पर विचार कर रहा है। इस तरह से उन्होंने एक प्रकार से भारत को एमएफएन का दर्जा देने की संभावना को खारिज कर दिया है। भारत ने 1996 में ही पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा दे दिया था।

पिछले साल जनवरी में एक भारतीय सैनिक का सिर काटने की घटना के बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार सामान्यीकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। पाकिस्तान भारत को एमएफएन का दर्जा देने की समय सीमा से भी चूक गया है। उसे भरत को यह दर्जा दिसंबर, 2012 में 1,209 वस्तुओं की नकारात्मक सूची समाप्त कर देना था। 2012-13 में दोनों देशों का आपसी व्यापार 2.60 अरब डालर रहा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 21:55

comments powered by Disqus