औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 1.8 फीसदी कम

औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 1.8 फीसदी कम

औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 1.8 फीसदी कम नई दिल्ली: देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में साल-दर-साल आधार पर 1.8 फीसदी कम रहा, जिसमें पिछल वर्ष समान महीन में 8.4 फीसदी तेजी थी। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ताजा गिरावट में खनन और विनिर्माण क्षेत्र के बुरे प्रदर्शन का अधिक योगदान रहा। सितंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में दो फीसदी वृद्धि हुई थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा यहां जारी आंकड़े के मुताबिक, अप्रैल-अक्टूबर अवधि में कुल उत्पादन साल-दर-साल आधार पर समान रहा, जबकि पिछले साल समान अवधि में इसमें 1.2 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी। अक्टूबर में खनन उत्पादन 3.5 फीसदी कम रहा, जिसमें पिछले वर्ष अक्टूबर में भी 0.2 फीसदी गिरावट थी। सितंबर में हालांकि इसमें 3.3 फीसदी तेजी रही थी।

विनिर्माण उत्पादन अक्टूबर में दो फीसदी कम रहा, जिसमें पिछले वर्ष अक्टूबर में 9.9 फीसदी तेजी थी। सितंबर में इसमें 0.6 फीसदी तेजी थी। अप्रैल-अक्टूबर अवधि में इसमें 0.3 फीसदी गिरावट रही। पिछले वर्ष की समान अवधि में इसमें 1.1 फीसदी तेजी थी।

बिजली उत्पादन आलोच्य अवधि में 1.3 फीसदी अधिक रहा, जिसमें पिछले वर्ष की समान अवधि में भी 5.5 फीसदी तेजी थी। सितंबर महीने में इसमें 12.9 फीसदी की शानदार तेजी रही थी। अप्रैल-अक्टूबर अवधि में इसमें 5.3 फीसदी तेजी रही। पिछले वर्ष की समान अवधि में इसमें 4.7 फीसदी तेजी रही थी।

क्षेत्रवार केबल, रबर इंसुलेटेड (143.1 फीसदी), एयर कंडीशनर-रूम (54.7 फीसदी), मोटरसाइकिल (21.3 फीसदी), स्कूटर और मोपेड (20.9 फीसदी), ट्रैक्टर (22.2 फीसदी), रेजर ब्लेड या सेफ्टी ब्लेड (21.5 फीसदी), इस्पात ढांचा (28.8 फीसदी) और डाई (21 फीसदी) में तेजी रही।

क्षेत्रवार चीनी (71.4 फीसदी), मिट्टी खोदने वाली मशीन (51.2 फीसदी), वाणिज्यिक वाहन (22.6 फीसदी), मिट्टी तेल (24.2 फीसदी), ब्वॉयलर (47.2 फीसदी), रत्न और आभूषण (39.3 फीसदी), रंगीन टेलीविजन (25.2 फीसदी), चीनी मशीन (32.7 फीसदी) और दूरसंचार उपकरणों (23.5 फीसदी) में गिरावट रही। उपयोग की दृष्टि से मूलभूत वस्तुओं में 1.6 फीसदी गिरावट रही, जबकि पूंजीगत वस्तु में 2.3 फीसदी तेजी रही और इंटरमीडिएट वस्तुओंे में 1.8 फीसदी तेजी रही। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 12, 2013, 20:44

comments powered by Disqus