चीन में औद्योगिक लाभ 10 फीसदी बढ़ा

चीन में औद्योगिक लाभ 10 फीसदी बढ़ा

बीजिंग: चीन में इस साल प्रथम चार महीने में औद्योगिक कारोबार का लाभ साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी बढ़ा। यह जानकारी बुधवार को जारी एक सरकारी आंकड़े से मिली। नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने एक बयान में कहा कि दो करोड़ युआन (32 लाख डॉलर) से अधिक सालाना आय वाली औद्योगिक कंपनियों का कुल लाभ इस अवधि में बढ़कर 1,760 अरब युआन हो गया। इस साल के प्रथम तीन महीने में भी औद्योगिक कंपनियों के लाभ की औसत विकास दर 10.1 फीसदी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 15:21

comments powered by Disqus