उद्योग मंडलों को उम्मीद, केजरीवाल से सहयोग मिलेगा

उद्योग मंडलों को उम्मीद, केजरीवाल से सहयोग मिलेगा

नई दिल्ली : उद्योग जगत ने आज विश्वास जताया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बनी आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार उद्योगों की हितैषी होगी। उद्योग मंडलनों ने यह भी कहा है कि आप सरकार का काम अच्छा होगा तो उसकी आर्थिक विचाराधारा कोई मायने नहीं रखती।

भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई के महासचिव चंद्रजीत बनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘सीआईआई को विश्वास है कि नयी सरकार उद्योग जगत की हितैषी होगी तथा आर्थिक व सामाजिक, दोनों ही क्षेत्र में दिल्ली की उच्च स्थिति को और सुदृढ करेगी।’

बनर्जी ने कहा, `सीआईआई ‘सभी वर्गों’ तक विकास का लाभ पहुंचाने, सार्वजनिक निजी भागीदारी के माडल के अंतर्गत समाजिक व भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास , लोगों में कौशल विकासित करने व उन्हें काम पर रखने लायक बनाने, सामाजिक सुरक्षा तथा विशेष रूप से दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और ज्ञान आधारित उद्योगों में निवेश आकषिर्त करने के मामले में नयी सरकार के साथ मजबूत भागीदारी निभाना चाहता है।’

सीआईआई ने कहा है कि वह खास कर दिल्ली को सेवा उद्योग का केंद्र बनाने के लिए नयी सरकार के साथ मजबूत भागीदारी करना चाहता है। उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने आप को एक ‘नया प्रयोग’ बताया। उन्होंने कहा, ‘जहां तक आप की आर्थिक नीति का सवाल है तो जब तक काम करती है और वायदे पूरा करती है तब तक विचारधारा कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।`

एसोचैम प्रमुख ने कहा कि ‘आप के वादे ऊंचे जरूर हैं’ पर यदि नयी सरकार परिचालन में सुधार कर के बिजली की दर कम करा सके तो यह आर्थिक रूप से व्यावहारिक और अच्छा ही होगा। एसोचैम ने याद दिलाया है कि दिल्ली में एक तिहाई (30 प्रतिशत) बिजली वितरण और ट्रांसमिशन में गायब हो जाती है।

कपूर ने यह भी कहा है कि दिल्ली में आप की जीत ने यह साबित कर दिया है कि यदि राजनीति में प्रवेश की बाधा खत्म कर दी जाए तो हर क्षेत्र और वर्ग के लोग राजनीतिक प्रणाली से जुड़ना चाहेंगे और इससे देश का लोकतंत्र समृद्ध होगा। उन्होंने नयी पार्टी की सफलता को पुराने राजनीतिक दलों के लिए एक स्पष्ट संदेश बताया कि अब ‘राजकाज के बुनियादी मुद्दों से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता।’ केजरीवाल के नेतृत्व में सात सदस्यीय मंत्रिमंडल ने आज शपथ ली। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 28, 2013, 18:31

comments powered by Disqus