दूसरी तिमाही में इंफोसिस को 2407 करोड़ रुपये का मुनाफा । Infosys net profit of Rs 2407 crore in the second quarter

दूसरी तिमाही में इंफोसिस को 2407 करोड़ रुपये का मुनाफा

दूसरी तिमाही में इंफोसिस को 2407 करोड़ रुपये का मुनाफा बेंगलुरु : इंफोसिस लिमिटेड ने इस वित्त वर्ष (2013-14) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 2,407 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। भारतीय लेखा मानक के अनुसार इसके मुनाफे में 1.6 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। शुक्रवार को शेयर बाजारों की एक नियामक फाइलिंग में सूचना प्रौद्योगिकी की अगुआ इंफोसिस ने कहा कि समेकित राजस्व इस तिमाही में 31.5 प्रतिशत बढ़कर 12,965 करोड़ रुपये हो गया।

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के मुकाबले शुद्ध मुनाफा 1.4 प्रतिशत व राजस्व 15.1 प्रतिशत बढ़ा है। इंटरनेशनल फाइनेन्शियल रिपोर्टिग स्टेंडर्ड (आईएफआरएस) के मुताबिक शुद्ध आय में 11.1 प्रतिशत मतलब 38.3 करोड़ डॉलर की कमी हुई है जबकि राजस्व में 15 प्रतिशत मतलब 2.07 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।

इस तरह इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में शुद्ध आय 8.4 प्रतिशत कम हुई है जबकि राजस्व में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 14:54

comments powered by Disqus