Last Updated: Friday, January 10, 2014, 10:23
ज़ी मीडिया ब्यूरोबेंगलुरु : अक्तूबर-दिसंबर 2013 को समाप्त तिमाही के दौरान इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 21.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,875 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,369 करोड़ रुपये था।
अक्तूबर-दिसंबर 2013 को समाप्त तिमाही के दौरान इंफोसिस की कुल आय 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13,026 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 10,424 करोड़ रुपये थी। इंफोसिस को मार्च 2014 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के दौरान एकीकृत शुद्ध आय डालर मूल्य में 11.5 से 12 प्रतिशत और रुपये मूल्य में 24.4 से 24.9 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।
तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 207 करोड़ डॉलर से बढ़कर 210 करोड़ डॉलर हो गई है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का एबिट मार्जिन 21.72 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी हो गया है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इंफोसिस का एबिट 2,837 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,259 करोड़ रुपये हो गया है।
इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2014 के लिए आय में 24.4-24.9 फीसदी की बढ़ोतरी का गाइडेंस दिया है। वहीं वित्त वर्ष 2014 में डॉलर आय 9-10 फीसदी के मुकाबले 11.5-12 फीसदी बढ़ने का अनुमान जताया है। इंफोसिस का कहना है कि आईटी इंडस्ट्री के लिए आने वाला साल बेहतर रहने की उम्मीद है। ग्लोबल इकोनॉमी में सुधार देखने को मिला है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 54 क्लाइंट जोड़े हैं।
First Published: Friday, January 10, 2014, 10:13