Last Updated: Saturday, March 8, 2014, 14:00
नई दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोटेक इंटरप्राइजेज अमेरिका की साफ्टेंशियल का 1.7 करोड़ डालर (104 करोड़ रुपये) से अधिक में अधिग्रहण करेगी। दूरसंचार तथा कंपनी समाधान पोर्टफोलियो को मजबूत करने के इरादे से कंपनी नकद सौदे में यह अधिग्रहण करेगी।
इंफोटेक की पूर्ण अनुषंगी इंफोटेक इंटरप्राइजेज अमेरिका, साफ्टेंशियल का अधिग्रहण करेगी। कंपनी दूरसंचार तथा केबल कंपनियों, निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को सेवा देती है। इंफोटेक इंटरप्राइजेज के मुख्य वित्त अधिकारी अजय अग्रवाल ने प्रेट्र को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सौदा अगले 2-3 सप्ताह में पूरा होने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 8, 2014, 14:00