बीमा,पेंशन क्षेत्र से संसाधन जुटाएं ढांचागत ऋण कोष: चिदंबरम

बीमा,पेंशन क्षेत्र से संसाधन जुटाएं ढांचागत ऋण कोष: चिदंबरम

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि ढांचागत ऋण कोषों (आईडीएफ) को बीमा व पेंशन क्षेत्रों से संसाधन जुटाने का प्रयास करना चाहिए।

आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई वाले इंडिया इन्फ्राडेट फंड द्वारा जेपी समूह द्वारा प्रवर्तित सड़क परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपए के त्रिपक्षीय ऋण करार पर दस्तखत के मौके पर वित्त मंत्री ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि ढांचागत ऋण कोषों को बीमा व पेंशन क्षेत्रों से कोषों से धन जुटाने का प्रयास करना चाहिए। बाद में आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर ने संवाददाताओं से कहा कि इस करार से कई अन्य सड़क परियोजनाओं को कोष का रास्ता खुलेगा। इस करार पर आईडीएफ, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) व परियोजना कंपनी हिमालयन एक्सप्रेसवे लि. (एचईएल) लि. ने दस्तखत किए। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 23:38

comments powered by Disqus