विंडोज उत्पादों में नव-प्रवर्तन जरूरी : सत्य नडेला

विंडोज उत्पादों में नव-प्रवर्तन जरूरी : सत्य नडेला

सैन फ्रांसिस्को : माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यकारी सत्य नडेला ने कहा है कि साफ्टवेयर कंपनी सभी विंडोज उत्पादों को नया स्वरूप पेश करेगी ताकि प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला किया जा सके।

सैन फ्रांसिस्को में साफ्टवेयर डेवलपरों के सालाना सम्मेलन में नडेला ने कहा, ‘हम नव-प्रवर्तन चुनौती देने के अंदाज में करेंगे। हम हार्डवेयर के हर आयाम में बदलाव और विंडोज श्रृंखला को नए स्वरूप में पेश कर ऐसा करेंगे और यह काम हम इस तरह करेंगे कि आपको लगेगा कि हम तेजी से प्रगति कर रहे हैं। माइक्रोसाफ्ट, ऑफिस और विंडोज की कंपनी बनने से पहले उपकरण, औजार के तौर पर जानी जाने वाली कंपनी थी।’

साफ्टवेयर क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने कल अपने विंडोज उत्पादों में नयी विशेषताएं जोड़ने और इनके उन्नयन की घोषणा की थी। नडेला ने कहा कि इन घोषणाओं का उद्देश्य है कंपनी की सेवाओं को ज्यादा सस्ता बनाना और व्यापक रूप से उपलब्ध कराना।

नडेला ने कहा, ‘इसका लक्ष्य है विंडोज उत्पादों पर नए ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराना, न सिर्फ स्मार्ट फोन और टैबलेट पर बल्कि डेस्कटॉप व लैपटॉप पर भी।’ उन्होंने कहा कि माइक्रोसाफ्ट विश्व भर में डेवलपरों को की जा रही अवसरों की पेशकश का विस्तार कर रही है।

नडेला ने कहा कि माइक्रोसाफ्ट अपने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए साफ्टवेयर बनाने वालों और नयी कंपनियों को मदद करने के लिए पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी उन्हें ऐसे तरीके मुहैया कराएगी जिसके जरिए वे बढ़ती प्रतिस्पर्धा का मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है कि साफ्टवेयर बनाने वालों को प्रगति का सबसे अच्छा मौका उभरते देशों में मिले। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 3, 2014, 17:05

comments powered by Disqus