एचआईवी पीड़ितों को जीवन स्वास्थ्य बीमा कवर का प्रस्ताव

एचआईवी पीड़ितों को जीवन स्वास्थ्य बीमा कवर का प्रस्ताव

नई दिल्ली : जीवन बीमा नियामक प्राधिकार (इरडा) ने एचआईवी एड्स ग्रस्त या पालिसी लेने के बाद इस रोग की चपेट में आने वाले लोगों के लिए अगले साल एक अप्रैल से जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा कवर देने का प्रस्ताव किया है। इरडा ने एक मसौदा परिपत्र में यह प्रस्ताव किया है। एड्स नियंत्रण विभाग ने हालांकि नियामक के इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। विभाग ने इरडा से कहा है कि वह 2010 में गठित कार्यसमूह की सिफारिशों के मद्देनजर इसमें बदलाव करे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 14:04

comments powered by Disqus