Last Updated: Saturday, March 29, 2014, 18:34
नई दिल्ली : विश्व की चिप बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी इंटेल ने आज पीएचडी कार्यक्रमों को बढ़ाने और भारत में अच्छी गुणवत्ता वाले अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 5.7 लाख रुपए की फेलोशिप की घोषणा शुरू की। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इंटेल पीएचडी स्पांसरशिप कार्यक्रम छात्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकी में अनुसंधान का मौका प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि चुनिंदा उम्मीदवारों को चार साल के लिए 5.7 लाख रुपए तक की फेलोशिप प्रदान की जाएगी जिसमें छात्र को मानदेय, आपात अनुसंधान और सम्मेलन एवं अनुसंधान से जुड़े संस्थानों तक जाने के लिए यात्रा अनुदान शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 18:34