इंटेल ने प्रौद्योगिकी कंपनियों में किया 6.5 करोड़ डालर का निवेश

इंटेल ने प्रौद्योगिकी कंपनियों में किया 6.5 करोड़ डालर का निवेश

नई दिल्ली : चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल ने आज कहा कि उसने नौ देशों की 16 प्रौद्योगिकी कंपनियों में 6.5 करोड़ डालर का निवेश किया है। इनमें से दो कंपनियां भारत की हैं।

अमेरिकी कंपनी की वैश्विक निवेश तथा विलय एवं अधिग्रहण इकाई इंटेल कैपिटल ने क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटा सेंटर, मोबाइल तकनीक एवं उपभोक्ता सेवा क्षेत्र में नवोन्मेष करने वाली कंपनियों में निवेश किया है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इंटेल कैपिटल ने भारत की परपेच्युटी टेक्नोसाफ्ट और सवारी कार रेंटल में पूंजी लगायी है।

परपेच्युटी टेक्नोसाफ्ट कारोबारी निरंतरता योजना प्रबंधन एवं आपदा ढांचागत सहायता उपलब्ध कराती है, जबकि सवारी कार रेंटल किराये पर कार उपलब्ध कराने वाली ऑनलाइन कंपनी है। इस कंपनी का इरादा प्रौद्योगिकी के जरिये कार रेंटल क्षेत्र के असंगठित बाजार को संगठित करने का प्रयास कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 17:15

comments powered by Disqus