2014 में `टु इन वन` पीसी का रहेगा बोलबाला : इंटेल

2014 में `टु इन वन` पीसी का रहेगा बोलबाला : इंटेल

नई दिल्ली : चिप कंपनी इंटेल का कहना है कि 2014 में उन `टु इन वन` उपकरणों का बोलबाला रहेगा जो पीसी तथा टेबलेट दोनों रूप में काम कर सकें क्योंकि इनकी कीमतों में कमी आएगी और ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें वरीयता देंगे।

इंटेल साउथ एशिया के विपणन निदेशक संदीप अरोरा ने कहा, `साल 2013 में हमने देखा कि अनेक मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) ने ऐसे `टु इन वन` उपकरण पेश किए जिन्हें पीसी तथा टेबलेट दोनों रूप में इस्तेमाल किया जा सके।`

उन्होंने कहा कि इस तरह के उकपरण लोगों को पसंद आएंगे क्योंकि वे इनसे जहां जाएं काम निपटा सकते हैं। उन्होंने कहा, `इस साल हमें कीमत में मामूली नरमी की उम्मीद है।` फिलहाल इन उपकरणों की कीमत 34000 रुपये या अधिक है और अरोरा ने उम्मीद जताई कि यह 30000 रुपए से नीचे आ सकती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 15:01

comments powered by Disqus