Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 16:57
सान फ्रांसिस्को (अमेरिका) : अमेरिकी चिप विनिर्माता कंपनी इंटेल ने अपनी लाभ बढ़ाने के प्रयास के तहत इस साल 5,000 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की योजना बनाई है। कंपनी के पीसी चिप की मांग सुस्त पड़ रही है। सांता क्लारा स्थित कंपनी ने छंटनी की योजना की कल पुष्टि की। दिसंबर के अंत तक इंटेल में करीब 1,08,000 कर्मचारी कार्यरत थे। कंपनी के शुद्ध लाभ में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और पर्सनल कंप्यूटर बाजार में ठहराव आने से इंटेल ने मोबाइल फोन की ओर रख करने की रणनीति बनाई है।
इंटेल के प्रवक्ता बिल क्लैडर ने बताया, ‘हमें साल के अंत तक कर्मचारियों की संख्या में करीब 5 प्रतिशत की कमी किए जाने की संभावना है। इंटेल कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के जरिए योजना को क्रियान्वित करेगी’ ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए कि जो लोग कंपनी में हैं, वे प्राथमिकताओं के अनुरूप हों, नियमित तौर पर ऐसा करते हैं।’ कंपनी को 2011 में 12.9 अरब डालर की आय हुई थी जो 2013 में घटकर 9.6 अरब डालर पर आ गई।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 16:12