Last Updated: Wednesday, April 9, 2014, 12:24
सैन जोस (कोस्टा रिका) : बैंक आफ अमेरिका कोस्टारिका में अपना परिचालन बंद कर रहा है जहां उसकी प्रौद्योगिकी इकाई में 1,400 कर्मचारी नियुक्त हैं। कंपनी ने कल एक बयान में कहा कि इस मध्य अमेरिकी देश में स्थित इस इकाई को अगले नौ से 12 महीने में बंद किया जाएगा ताकि अन्य देशों में अपनी गतिविधियों पर ध्यान दिया जा सके।
बैंक आफ अमेरिका (बीओए) की पहल से ठीक घंटे भर पहले अमेरिका की प्रमुख कंप्यूटर कंपनी इंटेल ने भी कोस्टारिका में अपने परिचालन के कुछ हिस्से को बंद करने की घोषणा की थी जिससे 1,500 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी होगी।
इंटेल की यह घोषणा कोस्टारिका की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका है जहां 1998 में स्थापित कंपनी के एक संयंत्र में 2,700 लोग काम करते हैं। इंटेल के प्रवक्ता चक म्यूलॉय ने कहा कि हम अगले छह महीने में कोस्टारिका में अपना विनिर्माण संयंत्र बंद करने वाल हैं। इसके कारण करीब 1,500 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। कंपनी ने कहा कि हम वित्त, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और अनुसंधान क्षेत्र में 1,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ कोस्टारिका में बने रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 12:24