61 कोयला ब्लाकों की बैंक गारंटी की समीक्षा करेगा IGM

61 कोयला ब्लाकों की बैंक गारंटी की समीक्षा करेगा IGM

नई दिल्ली : कोयला ब्लॉक से संबद्ध अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) 61 कोयला ब्लाकों की बैंक गारंटी के मुद्दे की कल समीक्षा करेगा। ये कोयला उत्खनन क्षेत्र आर्सेलरमित्तल, टाटा स्टील और जेएसपीएल जैसी कंपनियों को आबंटित किए गए थे। आईएमजी की बैठक आज होनी थी जो कल तक के लिए टाल दी गई।

कोयला मंत्रालय ने बैठक के नोटिस में कहा, बैठक 10 जून को होनी थी, लेकिन अब यह 11 जून को होगी। बैठक में उन कोयला ब्लाकों के संबंध में बैंक गारंटी के मुद्दे की समीक्षा की जाएगी जिन कोयला ब्लाकों पर आईएमजी की 24वीं बैठक में विचार किया गया था। आम चुनावों के बाद पिछले महीने नयी सरकार द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह आईएमजी की पहली बैठक है। पीयूष गोयल को कोयला, बिजली एवं नवीन व अक्षय उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 14:13

comments powered by Disqus