अंतर-मंत्रालयीय समिति ने की 26 कोयला खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश

अंतर-मंत्रालयीय समिति ने की 26 कोयला खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश

नई दिल्ली : अंतर-मंत्रालयीय समिति ने 61 खानों की प्रगति की समीक्षा के बाद 26 कोयला खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश की है। जानकार सूत्रों ने बताया ‘समिति ने कल और आज हुई दो दिन की बैठक में करीब 26 कोयला खानों का आवंटन रद्द करने की सिफारिश की।’ इस सिफारिश से प्रभावित होने वाली कंपनियों के नाम का पता नहीं चल सका है।

हालांकि इससे पहले टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड जैसी कंपनियों को आवंटित कोयला खानों के विकास में देरी के लिए नोटिस जारी किये गए थे। अंतर मंत्रालयी समूह ने कल 29 कोयला ब्लाकों के मामले में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और भूषण पावर एण्ड स्टील जैसी कंपनियों की ओर से दाखिल जवाबों पर विचार किया। इसने आज शेष 32 कोयला खानों के आवंटन के संबंध में आये जवाब देखे। इसमें मोनेट स्टील एंड एनर्जी तथा जिंदल स्टील एंड पावर आदि के जवाब शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 00:11

comments powered by Disqus