इंटेक्स ने कर्व स्मार्टफोन किया लॉन्च, कीमत 12,490 रुपए

इंटेक्स ने कर्व स्मार्टफोन किया लॉन्च, कीमत 12,490 रुपए

इंटेक्स ने कर्व स्मार्टफोन किया लॉन्च, कीमत 12,490 रुपएनई दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली घरेलू कंपनी इंटेक्स ने युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर एक्वा श्रृंखला के तहत कर्व स्मार्टफोट पेश किया है। इसकी कीमत 12,490 रुपये है। ‘एंड्रायड जेली बीन’ परिचालन प्रणाली पर काम करने वाले हैंडसेट में 5 ईंच का कर्व डिस्प्ले है और इसमें 8 मेगापिक्सल क्षमता का रीयर कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इंटेक्स के कारोबारी प्रमुख (मोबाइल विभाग) संजय कुमार कैलीरोना ने कहा, ‘‘एक्वा कर्व अगली पीढ़ी का स्मार्टफोन है..।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 27, 2014, 16:41

comments powered by Disqus