Last Updated: Friday, April 25, 2014, 15:04

नई दिल्ली : घरेलू हैंडसेट कंपनी इन्टेक्स टेक्नोलाजीज ने नया टच और टाइप स्मार्टफोन एक्वा क्वर्टी पेश किया। इसकी कीमत 4,990 रुपये है। इन्टेक्स ने बयान में कहा कि इस हैंडसेट में टच स्क्रीन के अलावा टाइपिंग के लिए क्वर्टी कीपैड की सुविधा है। इसके जरिये ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन के इस्तेमाल में अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे।
दोहरे सिम के इस उपकरण में 3.5 इंच की डिस्प्ले टचस्क्रीन, 1.2 जीएचजेड का ड्यूल कोर प्रोसेसर, 4.2.2 जेली बीन ओएस, 512 एममी की रैम व 4जी की इंटरनल मेमोरी (जिसे 32 जीबी तक किया जा सकता है) है। इसमें 5 एमपी का रीयर कैमरा व वीजीए फ्रंट कैमरा भी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 15:04