निवेशकों के सशक्तीकरण के पालन पर ध्यान देगा सेबी

निवेशकों के सशक्तीकरण के पालन पर ध्यान देगा सेबी

नई दिल्ली : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 2014-15 के अपने काम की सूची में निवेशकों का अधिकार बढाने, क्षमता निर्माण, नियमों के अनुपालन व निगरानी को उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में रखा है।

नियामक इसी सप्ताह होने वाली अपनी बोर्ड की बैठक में नए वित्त वर्ष के लिए अपने एजेंडा की घोषणा करेगा।

सूत्रों ने बताया कि सेबी के एजेंडा में निवेश जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम तथा नए निवेशकों तक अपनी पहुंच बढ़ाना भी शामिल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले वित्त वर्ष के लिए सेबी ने पहले से चार मुख्य क्षेत्रों को अपनी गतिविधियों के लिए चुना है। इन कदमों में घरेलू पूंजी बाजार की गहराई बढ़ाना और निवेशकों का धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से बचाव करना है।

अधिकारी ने बताया कि इन चार श्रेणियों में निवेशक जागरूकता व शिक्षा, क्षेत्रीय व स्थानीय कार्यालयों के जरिये निवेशकों और संभावित निवेशकों के बीच पहुंच बढ़ाना, सेबी में आवश्यक मानव संसाधन की व्यवस्था करना तथा क्षमता निर्माण, प्रवर्तन गतिविधियों तथा बाजार स्थल पर निगरानी व प्रवर्तन का मानदंड बढ़ाना शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 16, 2014, 20:53

comments powered by Disqus