Last Updated: Sunday, April 20, 2014, 12:44
नई दिल्ली : निवेशकों ने 2013-14 में विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं में करीब 54,000 करोड़ रुपये डाले जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले कम है।
उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में म्यूचुअल फंड योजनाओं में कोष संग्रह बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि सेबी ने हाल ही में इस क्षेत्र के लिए पहली दीर्घकालिक नीति को मूंजरी दी जिसमें इस कारोबार की वृद्धि के लिए कई पहलों और कई तरह के कर-लाभ के प्रस्ताव हैं। इस नीति का लक्ष्य है कि घरेलू बचत को इक्विटी और म्यूचुअल फंड में लाना।
सेबी के पास उपलब्ध ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2013-13 के दौरान 53,782 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 76,539 करोड़ रुपये से अधिक रहा था। इससे पहले 2011-12 में म्यूचुअल फंडों से 22,000 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी, वहीं 2010-11 में 49,000 करोड़ रुपये निकाले गए थे। कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड ने 2013-14 के दौरान 97.68 लाख करोड़ रुपये जुटाए जबकि 97.14 लाख करोड़ रुपये की निकासी की गई। इस तरह वास्तविक निवेश 53,782 करोड़ रुपये का हुआ। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 20, 2014, 12:44