BSE और NSE का IRF कारोबार 22 फीसदी बढ़ा

BSE और NSE का IRF कारोबार 22 फीसदी बढ़ा

मुंबई : नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) व बंबई शेयर बाजार में मार्च माह के दौरान ब्याज दर वायदा (आईआरएफ) का कारोबार इससे पिछले महीने की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़कर 12,544 करोड़ रुपये रहा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

फरवरी में आईआरएफ का कुल कारोबार 10,290 करोड़ रुपये रहा था। मार्च में बीएसई में आईआरएफ का कारोबार जहां 350 करोड़ रुपये रहा, वहीं एनएसई में यह 12,194 करोड़ रुपये का रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 19:39

comments powered by Disqus