Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 00:28
चेन्नई : पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की आलोचना करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इसे तत्काल वापस लिये जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए शुक्रवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नीति संप्रग सरकार को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ेगी।
जयललिता ने बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार को स्वतंत्र भारत में बार-बार ईंधन के दाम बढ़ाने वाली सरकार होने का ‘श्रेय’ मिलेगा। केंद्र ने जहां पेट्रोल के दाम में 75 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, वहीं डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाये।
उन्होंने कहा कि इसका समाज के हर तबके पर असर पड़ेगा और अर्थव्यवस्था पर इसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। बढ़ी हुई कीमत वापस लेने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र से इसके समाधान के लिये घरेलू संसाधन की पहचान करने का अनुरोध किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 4, 2014, 00:28