एतिहाद को तीन विमान पट्टे पर दे सकती है जेट

एतिहाद को तीन विमान पट्टे पर दे सकती है जेट

मुंबई : नरेश गोयल प्रवर्तित जेट एयरेवज अपने तीन बोइंग 777-300 ईआर को कंपनी में हिस्सेदार एतिहाद एयरवेज को पट्टे पर दे सकती है। इन विमानों के इस साल के अंत तक तुर्कीश एयरलाइन्स से वापस आने के बाद उन्हें पट्टे पर दिया जा सकता है। जेट की पहले तीनों विमानों को अपने बड़े में शामिल करने की योजना थी। ये विमान फिलहाल तुर्कीश एयरलाइन्स के पास पट्टे पर है और इसकी पट्टा अवधि इस साल अक्तूबर में पूरी हो रही है।

सूत्रों के अनुसार एतिहाद के प्रस्ताव के बाद कंपनी ने अपनी योजना स्थगित कर दी। एक सूत्र ने बताया कहा, ‘जेट एयरवेज चाहती थी कि इन तीनों बोइंग विमानों को अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में शामिल किया जाए। हालांकि एतिहाद ने इन विमानों को उसे पट्टे पर देने का अनुरोध किया है। एतिहाद इन विमानों को विदेशी उड़ानों के नेटवर्क में लगाना चाहती है जिस पर विचार हो रहा है।’ एतिहाद ने मुंबई स्थित कंपनी में पिछले साल 2,060 करोड़ रुपये से अधिक 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

इस बारे में संपर्क किये जाने पर जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी उन तमाम कदमों को उठाएगी जिससे उसे लाभ में आने में मदद मिले। जेट एयरवेज ने बयान में कहा, ‘हम लाभ के लिये विभिन्न विकल्पों पर लगातार गौर करते रहे हैं।’ पिछले सप्ताह कंपनी ने वित्तीय नतीजे की घोषणा की। कंपनी को 2013-14 में 4,129 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 17:57

comments powered by Disqus