जेट-एतिहाद डील पर 14 अक्तूबर को विचार करेगा सीसीआई

जेट-एतिहाद डील पर 14 अक्तूबर को विचार करेगा सीसीआई

नयी दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) 2,058 करोड़ रपये के जेट.एतिहाद सौदे पर 14 अक्तूबर को विचार करेगा। यह घरेलू विमानन क्षेत्र में सबसे बड़ा विदेशी निवेश है। पिछले सप्ताह मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर यह सौदा सीसीआई से मंजूरी मिलने के लिए प्रतीक्षारत है।

सीसीआई चेयरमैन अशोक चावला ने कहा कि जेट-एतिहाद सौदा सोमवार (14 अक्तूबर) को आयोग के समक्ष आएगा। देखते हैं क्या होता है। सोमवार को सुबह आयोग में इस पर चर्चा होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 22:12

comments powered by Disqus