जी हां! अब झाड़ू की बिक्री भी ऑनलाइन, कीमत 5 रुपए

जी हां! अब झाड़ू की बिक्री भी ऑनलाइन, कीमत 5 रुपए

नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के साथ ही उसके चुनाव चिन्ह् झाड़ू की लोकप्रियता भी बढ़ गई है। ई-कामर्स कंपनी ट्रैडस ने अपनी वेबसाइट के जरिये झाड़ू की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है।

ऑनलाइन मार्केट प्लेस ट्रैडस डॉट कॉम झाड़ू की बिक्री अपनी वेबसाइट के जरिये 5 रुपये में करेगी। कंपनी ने बयान में कहा, ‘इससे सभी आम आदमी भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली के अभियान में शामिल हो सकेंगे।’

कंपनी पहले 1,000 आर्डरों पर 5 रुपये में झाड़ू बेचेगी। उसके बाद इसके दाम बढ़ाए जाएंगे। ट्रैडर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुदित खोसला ने कहा, ‘झाड़ू बदलाव व ईमानदारी का प्रतीक बन गया है। हम चाहते हैं कि सभी लोग इस ईमानदार कीमत पर झाड़ू खरीदें।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 2, 2014, 20:03

comments powered by Disqus