Last Updated: Wednesday, June 11, 2014, 10:21
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन जिग्नेश शाह व एमसीएक्स के पूर्व सीईओ श्रीकांत जवालगेकर की जमानत अर्जी पर आज भी स्थानीय अदालत में सुनवाई जारी रहेगी। अदालत ने मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई को बुधवार तक के लिए टाल दिया। नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लि. (एनएसईएल) के 5,600 करोड़ रुपये के भुगतान घोटाले के सिलसिले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज के चेयरमैन शाह व एमसीएक्स के पूर्व सीईओ जवालगेकर को पिछले महीने गिरफ्तार किया था। मंगलवार को सुनवाई के दौरान विशेष सरकारी वकील ने एनएसईएल के अधिकारियों द्वारा उधार लेने वाले व्यक्ति को भेजे गए ईमेल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि एनएसईएल के प्रबंधन को इस बात की जानकारी थी कि भंडार में स्टॉक की कमी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, June 11, 2014, 10:21