Last Updated: Saturday, November 9, 2013, 15:10
नई दिल्ली : एंटी वायरस गुरु जॉन मैकेफी की योजना अगले साल से जासूसी से बचाने वाले उपकरण `डी-सेंट्रल` की ब्रिकी शुरू करने की योजना है। मैकेफी का यह उपकरण कंप्यूटरों तथा फोनों में जासूसी से बचाएगा। इसकी कीमत 100 डालर से कम होगी। उल्लेखनीय है कि मैकेफी के खिलाफ बिलाइज में आपराधिक आरोप हैं।
उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, `नमूना (प्रोटोटाइप) छह महीने में तैयार होगा और उम्मीद है कि अगले साल इसी समय मैं इसे अमेरिका में बेचना शुरू करूंगा।` मैकेफी 2012 में बिलाइज से भाग गये थे जबकि उनका एक पड़ोसी की हत्या हो गई थी। इन आरोपों को खारिज करते हुए मैकेफी ने कहा कि वे राजनीतिक झगड़े के शिकार हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 9, 2013, 15:10