Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 19:40
मुंबई : पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये देश को जहाज विनिर्माण उद्योग पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।
बंबई चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा बंदरगाह तथा जहाजरानी पर कल आयोजित एक सम्मेलन में कलाम ने कहा, हमें 1,50,00 से 3,00,000 डीडब्ल्यूटी (डेड वेट टन) जहाजों के लिये सुविधाएं तैयार करनी है। साथ ही सालाना डीडब्ल्यूटी के संदर्भ में जहाजों का उत्पादन भी बढ़ाना होगा।
उन्होंने कहा कि 2020 तक अगर हम 3 करोड़ डीडब्ल्यूटी के जहाज बनाते हैं तो इससे सालाना 30 अरब डालर की आय होगी। कलाम ने कहा, समय आ गया है कि हम असैन्य तथा सैन्य दोनों क्षेत्रों के लिये बड़े आकार के जहाज निर्माण की क्षमता बढायें। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि जहाज निर्माण से बड़ी संख्या में युवाओं के लिये रोजगार सृजित हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 19:40