Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 15:42

नई दिल्ली : त्योहारी मौसम में अपनी बिक्री बढ़ाने के लक्ष्य के तहत मोबाइल हैंडसेट्स निर्माता कंपनी कार्बन ने आज 2जी और 3जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले चार स्मार्टफोन पेश किये। इनकी कीमत 5,500 से 7,500 रुपये के बीच है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, इस त्योहारी मौसम में कार्बन ने उपभोक्ताओं के लिए चार नये फोन पेश किये हैं और अब कोई भी अपने प्रिय को स्मार्टफोन का उपहार दे सकता है। कंपनी ने कहा है कि उसने अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लक्ष्य के तहत इस त्योहारी मौसम में चार स्मार्टफोन पेश किये हैं।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने कहा, आज के दौर में स्मार्ट फोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और हम किफायती कीमत पर स्मार्टफोन पेश करके अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 15:42