Last Updated: Monday, January 20, 2014, 22:30

नई दिल्ली : जापान की दोपहिया वाहन कंपनी कावासाकी ने अपना एक नया मॉडल जेड800 आज भारत में पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 8.05 लाख रुपये है। कंपनी ने इस साल पांच मॉडलों में लगभग 400 पूर्ण निर्मित इकाइयां (सीबीयू) बेचने का लक्ष्य रखा है।
इंडिया कावासाकी मोटर्स के उप प्रबंध निदेशक शिगेतो निशिकावा ने कहा, 2014 में हमें देश में जेड800 सहित पांच माडलों की लगभग 400 इकाइयां बिकने की उम्मीद है। सीबीयू के अलावा कंपनी भारत में असेंबल की गई बाइक भी बेचती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 22:30