Last Updated: Saturday, May 3, 2014, 18:40
तिरुवनंतपुरम : केरल राज्य बिजली आयोग ने केरल राज्य बिजली बोर्ड को 650 करोड़ रुपये जुटाने के लिये बिजली दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सभी श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं के लिये दरों में हल्की वृद्धि होगी। यह वृद्धि उन उपभोक्ताओं पर लागू नहीं होगी जो 40 युनिट तक बिजली की खपत करते हैं।
मौजूदा ‘टेलीस्कोपिक स्लैब’ प्रणाली के तहत 300 यूनिट तक की खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिये यह वृद्धि 10 से 50 पैसे प्रति यूनिट होगी। ‘टेलीस्कोपिक स्लैब’ प्रणाली एक व्यवस्था है जहां खपत बढ़ने के साथ दर में वृद्धि होती है। 40 यूनिट से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं को इस वृद्धि से अलग रखा गया है। इनकी संख्या करीब 25 लाख है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 3, 2014, 18:40