शेयर बाजार नई रिकार्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स 22,000 के करीब

शेयर बाजार नई रिकार्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स 22,000 के करीब

शेयर बाजार नई रिकार्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स 22,000 के करीबमुंबई : भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और आम चुनाव से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के भारतीय अर्थव्यवस्था पर बढ़ते भरोसे के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 21,919.79 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6,526.65 अंक के नए रिकार्ड पर स्तर पर बंद हुआ।

चालू खाते के घाटे (कैड) में जोरदार और मुद्रास्फीति में कमी से यह उम्मीद बढ़ी है कि अर्थव्यवस्था में जल्द सुधार होगा। साथ ही आम चुनाव में एक मजबूत जनादेश की उम्मीद भी निवेशकों को है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 405.92 अंक या 1.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,919.79 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 21,513.87 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ था। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में करीब 800 अंक या 3.79 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 125.50 अंक या 1.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 6,537.80 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 9 दिसंबर, 2013 को निफ्टी 6,415.25 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में उछाल से निवेशकों की बाजार हैसियत में 85,000 करोड़ रुपए बढ़त हुई है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की आक्रामक लिवाली से सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन लाभ रहा। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने कल 1,272.93 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। रीयल्टी, बैंकिंग, पूंजीगत सामान और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयकों में 3.7 से 5.4 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में भेल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित 22 में लाभ रहा। कारोबार के दौरान 22,000 की तरफ उन्मुख सेंसेक्स ने 21,960.89 अंक के नए रिकार्ड स्तर को भी छुआ।

रुपए में तेजी के बीच आईटी व फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि राजकोषीय व चालू खाते का घाटा नियंत्रण में है और अर्थव्यवस्था 18 माह पहले की तुलना में अधिक स्थिर है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के संयुक्त प्रबंध निदेशक रामदेव अग्रवाल ने कहा, ‘सात साल बाद निफ्टी संतोषजनक नई ऊंचाई पर है। अगले दो माह में होने वाले आम चुनाव के अलावा कंपनियों के परिणाम भी काफी महत्व रखते हैं।’

हालांकि, स्मालकैप व मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, ‘भारतीय बाजारों में तेजी है और यह चुनाव से पहले कुछ कारोबारी सत्रों में नई ऊंचाई की ओर अग्रसर है।’ एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा। चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट आई जबकि जापान व सिंगापुर के बाजार लाभ के साथ बंद हुए। ताइवान का बाजार स्थिर रहा। यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में नीचे चल रहे थे।

सेंसेक्स की कंपनियों में भेल का शेयर 6.31 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 5.97 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 5.92 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.72 प्रतिशत, भारती एयरटेल 5.46 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 5.31 प्रतिशत व मारुति सुजुकी 5.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। एलएंडटी, एसबीआई, हिंडाल्को, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी तथा गेल इंडिया के शेयर भी बढ़त में रहे।

वहीं, दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब का शेयर 3.59 प्रतिशत, विप्रो 3.25 प्रतिशत, इन्फोसिस 2.47 प्रतिशत और सनफार्मा 1.43 प्रतिशत लुढ़क गए। बाजार में 1,447 शेयर नुकसान व 1,372 लाभ में रहे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 7, 2014, 18:06

comments powered by Disqus