देश का सबसे महंगा खुदरा बाजार दिल्ली का खान मार्केट

देश का सबसे महंगा खुदरा बाजार दिल्ली का खान मार्केट

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का खान मार्केट देश में सबसे महंगा खुदरा बाजार है, भले ही वैश्विक स्तर पर इसकी रैंकिंग दो पायदान खिसक कर 28 पर चली गई है।

जमीन-जायदाद क्षेत्र की वैश्विक परामर्श फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट ‘मेन स्ट्रीट्स एक्रास दि वर्ल्ड, 2013’ के मुताबिक खान मार्केट में मासिक किराया जून, 2012 में 1,250 रुपये प्रति वर्ग फुट रहा। किराये में बढ़ोतरी के मामले में हैदराबाद स्थित पांजागट्टा 29 प्रतिशत किराया वृद्धि के साथ वैश्विक सूची में 8वें पायदान पर रहा। वहीं 20 प्रतिशत की वार्षिक किराया वृद्धि के साथ नई दिल्ली स्थित साउथ एक्सटेंशन 17वें पायदान पर रहा।

किराए में सबसे अधिक बढ़ोतरी के मामले में मास्को स्थित कुतुजोवस्की प्रासपेक्ट सबसे ऊपर रहा जहां किराये में सबसे अधिक 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कुशमैन एंड वेकफील्ड ने कहा, ‘सबसे महंगे खुदरा स्थलों की वैश्विक रैंकिंग में नई दिल्ली स्थित खान मार्केट विश्व का 28वां सबसे महंगा खुदरा स्थल रहा और इसने भारत में सबसे महंगे खुदरा स्थल का तमगा बरकरार रखा।’

हालांकि, डालर के मुकाबले रुपया में नरमी के चलते खान मार्केट की रैंकिंग दो पायदान नीचे आई। यह पिछले साल 28वें पायदान पर था। हांगकांग का काजवे बे विश्व का सबसे महंगा खुदरा स्थल रहा, जबकि दूसरा सबसे महंगा स्थल न्यूयार्क का फिफ्थ एवेन्यू रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 19:10

comments powered by Disqus