Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 09:44

नई दिल्ली : किंशफिशर एयरलाइन के कर्मचारियों के एक धड़े ने आज यहां दिल्ली पुलिस में मालिक विजय माल्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उन पर ‘‘शोषण करने, झूठे वादे करने, धोखाधड़ी और विश्वास भंजन’’ के आरोप लगाए।
अपनी शिकायत में कर्मचारियों ने आरोप लगाए कि उन्हें पिछले 17 महीने से वेतन नहीं मिला है और दिल्ली पुलिस से आग्रह किया है कि शराब व्यवसायी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज की जाए।
कर्मचारियों ने नयी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त को संबोधित शिकायत में कहा, ‘‘हमारी आजीविका का कोई और साधन नहीं है इसलिए हमारे पास आत्महत्या के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। वह भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत शोषण करने, झूठे वादे करने, धोखाधड़ी और विश्वासभंजन के भी दोषी हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 09:44