कृष अय्यर बने वालमार्ट के भारतीय इकाई के प्रमुख

कृष अय्यर बने वालमार्ट के भारतीय इकाई के प्रमुख

नई दिल्ली : बहुब्रांड फुटकर कारोबार करने वाली दिग्गज अमेरिका कंपनी वालमार्ट ने अपनी भारतीय अनुषंगी के लिए कृष अय्यर को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी बनाये जाने की घोषणा कर दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह नियुक्ति आगामी 20 जनवरी से प्रभावी होगी। कंपनी ने बताया, ‘अय्यर वालमार्ट एशिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी स्कॉट प्राइस के मातहत होंगे। स्कॉट प्राइस को रामनिक नर्सी की जिम्मेदारी दी जा रही है। नर्सी वालमार्ट इंटरनेशनल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। रामनिक नर्सी अपनी रपट वालमार्ट इंटरनेशनल के मुख्य कार्यकारी डेविड चीजराइट को दिया करेंगे।

मूलत: मुंबई के रहने वाले अय्यर 2012 में वालमार्ट इंटरनेशनल में वरिष्ठ अध्यक्ष के तौर पर वालमार्ट से जुडे थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 14:44

comments powered by Disqus