Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 20:18
नई दिल्ली : अमूल द्वारा दूध के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब डेयरी कंपनी क्वालिटी लि. बुधवार से दिल्ली-एनसीआर में दूध कीमतों में 2 रुपये लीटर की बढ़ोतरी करने जा रही है। क्वालिटी तीन किस्म फुल क्रीम, टोंड व डबल टोंड दूध बेचती है।
बीएसई व एनएसई में सूचीबद्ध क्वालिटी लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय ढींगरा ने कहा, हम दूध कीमतों में 2 रुपये लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है। 13 मई बुधवार से हमारी सभी किस्मों के दूध के दाम 2 रुपये बढ़ जाएंगे।
ढींगरा ने कहा कि दूध की खरीद लागत बढ़ने की वजह से कंपनी को यह कदम उठाना पड़ रहा है। अब क्वालिटी का फुल क्रीम दूध 48 रुपये लीटर, टोंड मिल्क 38 रुपये व डबल टोंड 34 रुपये लीटर बिक्रेगा। गत 9 मई का अमूल ने भी दूध के दाम 2 रुपये लीटर बढ़ाए हैं। क्वालिटी रोजाना 3.5 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है।
दिल्ली-एनसीआर में दूध की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने कहा है कि उसकी खरीद लागत पर नजर है। हालांकि, मदर डेयरी ने यह नहीं बताया कि वह दूध के दाम बढ़ाएगी या नहीं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 20:18