Last Updated: Sunday, March 2, 2014, 19:59
नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल का 2013 में वेतन भत्ता 38 प्रतिशत घटकर 22.9 लाख डॉलर रहा। मित्तल के वेतन भत्तों में यह कटौती ऐसे समय में की गई जबकि उनकी कंपनी ने दो साल में लगातार दूसरी बार घाटा दिखाया है।
आर्सेलरमित्तल की सालाना रिपोर्ट 2013 के अनुसार मित्तल को पिछले साल वेतन व भत्ते मद में 22.9 लाख डॉलर का भुगतान किया गया जो कि 2012 की तुलना में 38.29 प्रतिशत कम है। साल 2012 में मित्तल के वेतन व भत्ते 37.1 लाख डॉलर रहे थे। हालांकि आलोच्य अवधि में मित्तल को 1,50,576 दीर्घकालिक शेयर इकाइयां (पीएसयू) आवंटित की गईं जो कि पूर्व साल की तुलना में 20 गुना अधिक है। यह अलग बात है कि साल 2013 में लक्ष्मी मित्तल के अलावा आर्सेलरमित्तल के सभी बोर्ड सदस्यों का वेतन भुगतान बढा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 2, 2014, 19:59