Last Updated: Monday, December 2, 2013, 09:16
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में लगातार छह साल तक धनाढ़्यों की सूची में पहले स्थान पर रहे इस्पात क्षेत्र के दिग्गज लक्ष्मी मित्तल इस साल नौवें स्थान पर आ गये हैं। उनकी कंपनी आर्सेलर मित्तल एसए के शेयर भाव में गिरावट के बाद धनवानों की सूची में उनका स्थान खिसका है।
पिछले साल से धनवानों की सूची में मित्तल का स्थान नीचे आया है। पिछले साल उनका स्थान तीसरा था जबकि उससे पूर्व छह साल तक लगातार वह पहले स्थान पर थे। बहरहाल, इस साल वह नौवें स्थान पर है।
हालांकि मित्तल दक्षिण अफ्रीका के नागरिक नहीं है लेकिन आर्सेलर मित्तल एसए की वजह से उन्हें यहां के धनवानों की सूची में रखा जाता है। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की इसकोर को करीब एक दशक पहले खरीदकर यह कंपनी बनायी थी। आर्सेलर मित्तल एसए का शेयर भाव पिछले एक साल में आधा हो गया है जिसके कारण उनकी संपत्ति घटी है।
सप्ताहिक संडे टाइम्स द्वारा तैयार धनवानों की सूची में खनन क्षेत्र के दिग्गज पैट्रिस मोटसेप इस साल दूसरे स्थान पर आ गये है। सुपरमार्केट चलाने वाले क्रिस्टो वीज पहले स्थान है। संपत्ति कारोबार से जुड़े राघवन मूनसामी एकमात्र भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी हैं जो शीर्ष 100 में शामिल है। धनवानों की सूची जोहानिसबर्ग प्रतिभूति एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर आधारित है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 2, 2013, 09:16