महंगी हुई नोएडा की जमीन, ग्रामीणों को राहत

महंगी हुई नोएडा की जमीन, ग्रामीणों को राहत

नोएडा : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर नोएडा में जमीन 10 फीसदी तक महंगी होगी। इस पर प्राधिकरण ने भी अपनी मुहर लगा दी है। प्राधिकरण की बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में औद्योगिक सेक्टरों में भूखंडों पर जमीन की आवंटन दर में साढ़े सात प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। प्राधिकरण ने ग्रामीणों को मगर राहत दी है।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रमा रमण ने बताया कि अब प्राधिकरण के रिहायसी सेक्टरों में आबंटन दर साढ़े 10 फीसदी तक महंगी होगी। ये दरें एक जून से लागू मानी जाएंगी। उन्होंने ने बताया कि औद्योगिक सेक्टरों में भूखंडों पर ये दर साढ़े सात प्रतिशत होगी।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण ने 1976 से 1997 के बीच जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की है। उनमें से साढ़े तीन हजार किसान ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक कोटे के भूखंडों का आवंटन नहीं हो सका है। प्राधिकरण ने ऐसे किसानों के लिए साढ़े सात सौ भूखंडों का चिह्न्तिकरण किया है। इनके लिए जल्द एक आवासीय योजना निकाली जाएगी। इसके साथ ही अब 2010 तक जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण प्राधिकरण ने किया है उन्हें भी साढ़े चौंसठ फीसदी जमीन का अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा। इस अवसर पर प्राधिकरण के कई अधिकारी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 22:03

comments powered by Disqus