Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 16:28
नई दिल्ली : लार्सन एंड टुब्रो की इकाई एलएंडटी हाइड्रोकार्बन ने तेल एवं गैस कंपनियों से 1,000 करोड़ रपये मूल्य का आर्डर हासिल किया है जिसमें 700 करोड़ रुपये का एक आर्डर बीजी एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन इंडिया से मिला है।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘बीजी एक्सप्लोरेशन का ठेका अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के जरिए हासिल किया गया है जिसमें एक वेलहेड प्लेटफार्म की कुल अभियांत्रिकी, खरीद, निर्माण व स्थापना और ओएनजीसी, आरआईएल, बीजीईपीआईएल संयुक्त उद्यम की पन्ना मुक्ता फील्ड में पाइपलाइन बिछाने का काम शामिल है।’
First Published: Thursday, January 16, 2014, 16:28