Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 21:20

मुंबई: रिजर्व बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की सबसे बड़ी नीलामी पूरी की। यह नीलामी बढ़ी मांग के चलते वांछित राशि पाने में सफल रही। यह नीलामी बैंक ने 40,000 करोड़ की प्रतिभूतियों के विमोचन के मौके पर की है।
रिजर्व बैंक ने वर्ष 2022 में विमोचनीय 8.35 प्रतिशत ब्याज दर वाली 5,000 करोड़ रुपये, वर्ष 2027 में विमोचनीय 8.24 प्रतिशत की ब्याज दर वाली 9,000 करोड़ रुपये, वर्ष 2030 में विमोचनीय 9.20 प्रतिशत की 3,000 करोड़ रुपये और 2043 में विमोचनीय 9.23 प्रतिशत के 3,000 करोड़ रुपये के बॉंड, बिक्री के लिये पेश किये।
बैंक के समक्ष वर्ष 2014 में परिपक्वता वाले 40,751.20 करोड़ रुपये के 7.37 प्रतिशत ब्याज वाले बॉंडपत्रों का कल विमोचन था। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के एक डीलर ने कहा, ‘प्रतिभूतियों की अदला बदली की मांग थी। भागीदार नीलामी में काफी सक्रियता के साथ बॉंड की खरीदारी कर रहे थे क्योंकि इसमें उन्हें अच्छे प्रतिफल की पेशकश की गई है।’ डीलरों के अनुसार एलआईसी ने 2030 और 2043 में परिपक्व होने वाले क्रमश: 9.20 प्रतिशत और 9.23 प्रतिशत ब्याज दर वाली दीर्घकालिक बॉंड की सबसे ज्यादा खरीदारी की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 21:20