लावा ने 3जी टैबलेट पेश किया, कीमत 8,499 रु.

लावा ने 3जी टैबलेट पेश किया, कीमत 8,499 रु.

लावा ने 3जी टैबलेट पेश किया, कीमत 8,499 रु. नई दिल्ली : घरेलू हैंडसेट कंपनी लावा ने 3जी कॉलिंग टैबलेट `आइवरीएस` रविवार को बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 8,499 रुपए है।

सात इंच ड्यूल सिम वाला यह टैबलेट मीडियाटेक के 1.3 गीगाहट्र्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें आपरेटिंग सिस्टम 4.2.2 जेलीबीन है। इसमें 1जीबी रैम तथा 4जीबी मेमोरी है जिसे बढ़ाया जा सकता है।

लावा इंटरनेशनल के सह संस्थापक एसएन राय ने बताया कि आइवरीएस टैबलेट में ओपरा, हंगामा म्यूजिक एप, वट्सएप, पेटीएम जैसे कई फीचर पहले से ही हैं। कंपनी का कहना है कि उसने यह टैबलेट युवाओं तथा कामकाजी युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 27, 2014, 13:43

comments powered by Disqus