Last Updated: Monday, May 12, 2014, 23:10
नई दिल्ली : घरेलू मोबाइल कंपनी लावा अपना नया स्मार्टफोन इसी सप्ताह पेश करेगी। एंड्रायड किटकेट से चलने वाले इस फोन की कीमत 8000 रुपए से कम होगी।
लावा के बयान में कहा गया है कि नया स्मार्टफोन `आइरिस एक्स वन` एंड्रायड 4.4 किटकेट आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। इसमें 4.5 इ’च का आईपीएस डिस्पले होगा।
कंपनी के बयान में कहा गया है, `आइरिस प्रो शृंखला की सफलता को देखते हुए कंपनी इसकी कीमत 8000 रुपए से कम रखेगी।`
First Published: Monday, May 12, 2014, 23:10