Last Updated: Friday, November 15, 2013, 20:20
बेंगलुरू : बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के मकसद से पर्सनल कंप्यूटर बनाने वाली लेनोवो ने शुक्रवार को नया योगा टैबलेट पेश किया। इसकी कीमत 22,999 रुपए से 28,999 रुपए के बीच है।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार योगा टैबलेट को इस रूप से तैयार किया गया है जिससे लंबे समय तक आराम से टैबलेट देखा जा सकता है। जहां 20.3 सेंटीमीटर माडल की कीमत 22,999 रुपए है वहीं 25.4 सेंटीमीटर माडल की कीमत 28,999 रुपए है।
लेनोवो इंडिया के निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) शैलेन्द्र कात्याल ने टैबलेट पेश किये जाने के मौके पर कहा, ‘‘आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार पिछली तिमाही में टैबलेट खंड में हमारी 3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी और 2-3 महीने में 14.3 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर आ गये हैं।’’
उन्होंने कहा कि उत्पादों को बढ़ावा देने तथा उत्पादों के संदर्भ में खुदरा उपस्थिति के निर्माण के संदर्भ में कारोबार में किये गये निवेश का नतीजा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 20:20