लेनेवो का स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 21,500 रु

लेनेवो का स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 21,500 रु

लेनेवो का स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 21,500 रुबेंगलूर: चीन की कंपनी लेनेवो ने अपना स्मार्टफोन ‘एस860’ भारत में पेश किया। कंपनी ने इसकी कीमत 21,500 रुपये रखी है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नये मोबाइल में एस860 बहुत आकर्षक फोन है और इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है। इसकी अधिक क्षमता वाली बैटरी उपभोक्ता को स्मार्टफोन का नया अनुभव प्रदान करेगी।

लेनोवो इंडिया के निदेशक स्मार्टफोन सुधिन माथुर ने कहा, ‘एस श्रंखला के नये स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की आकाक्षांओं को पूरा करने में सक्षम हैं। इसे नये डिजाइन के आधार पर बनाया गया है। इसकी गति बहुत तेज है और इसमें लेनोवो के ऐप दिये गये हैं। यह उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव देने के लिए बनाये गये हैं।’ कंपनी के नये फोन में 43 घंटे तक चलने वाली बैटरी है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर है, जो एंड्राएड जेली बीन पर आधारित है। इसमें 2जीबी की रैम लगी हुयी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 28, 2014, 16:05

comments powered by Disqus