Last Updated: Monday, March 3, 2014, 17:40
ग्रेटर नोएडा : एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया ने इस साल विपणन एवं अनुसंधान सहित विभिन्न गतिविधियों पर 800 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है। कंपनी दिसंबर तक अपनी कुल बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 35 प्रतिशत पर पहुंचाने की संभावना तलाश रही है।
एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सून क्वोन ने बताया, हमारी योजना इस साल 800 करोड़ रुपये का निवेश करने की है। जहां 300 करोड़ रुपये अनुसंधान एवं विकास और उत्पादन पर खर्च किए जाएंगे, 500 करोड़ रुपये का निवेश विपणन एवं ब्रांडिंग पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिकाउ उपभोक्ता सामान खंड में 30 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी चालू वर्ष के दौरान इसमें 5 प्रतिशत तक की वृद्धि की संभावना तलाश रही है।
क्वोन ने कहा, भारत हमारी प्राथमिकता वाले शीर्ष 5 बाजारों में से एक है और एलजी इंडिया भारतीय बाजार में आकर्षक उत्पाद लाने के लिए अपनी प्रौद्योगिकी व डिजाइन विशेषज्ञता का उपयोग करना जारी रखेगी। कंपनी ने ‘एलजी टेक शो’ में वाशिंग मशीन व रेफ्रिजरेटर सहित विभिन्न वर्गों में 230 से अधिक नए उत्पाद आज प्रदर्शित किए। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 3, 2014, 17:40