शेयरों में निवेश बढ़ाने की तैयारी में एलआईसी

शेयरों में निवेश बढ़ाने की तैयारी में एलआईसी

मुंबई : देश की सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेशक जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चालू वित्त वर्ष में शेयरों में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश लक्ष्य पार कर जाने की उम्मीद है।

एलआईसी के चेयरमैन एसके रॉय ने गुरुवार को यहां कहा कि अभी तक हमने नए शेयरों की खरीद पर 32,000 करोड़ रुपये लगाए हैं। जब 40,000 करोड़ रुपये का निवेश तय किया गया था, वह कुछ बातों पर आधारित था। लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं। यदि दूसरी छमाही में मौका मिलता है, तो 40,000 करोड़ रुपये सीमा नहीं रहेगा।

रॉय ने आज यहां फिक्की के एक बीमा सम्मेलन के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि इस साल निश्चित रूप से हमारे अनुमान से अधिक अवसर मिल रहे हैं। ऐसे में यह आंकड़ा निश्चित रूप से पार हो सकता है। एलआईसी ने दूसरी तिमाही में इन्फोसिस के 3,400 करोड़ रुपये के शेयर बेचे है।। इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी घटकर 4.95 प्रतिशत पर आ गई है, जो पहली तिमाही के अंत तक 6.72 प्रतिशत थी। रॉय ने कहा कि जीवन बीमा कंपनी निवेश से लक्षित लाभ कमाने में कामयाब रहेगी। हालांकि इसके लिए उन्होंने कोई आंकड़ा नहीं बताया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 16:39

comments powered by Disqus