एलआईसी ने इन्फोसिस में घटाई अपनी हिस्सेदारी

एलआईसी ने इन्फोसिस में घटाई अपनी हिस्सेदारी

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने इन्फोसिस में अपनी हिस्सेदारी जुलाई-सितंबर तिमाही में घटाकर 4.95 प्रतिशत कर दी और इस दौरान उसने करीब 3,400 करोड़ रपये मूल्य के शेयर बेचे।

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में इन्फोसिस में एलआईसी की हिस्सेदारी 6.72 प्रतिशत थी जो 30 सितंबर तक घटकर 4.95 प्रतिशत रह गई। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी इन्फोसिस में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.96 प्रतिशत थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 14:57

comments powered by Disqus